उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास कार्यों में लखनऊ को मिला चौथा स्थान

राजधानी लखनऊ को विकास कार्यों के मामले में चौथा स्थान हासिल हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार के क्रियान्वयन विभाग की ओर से यह रैंकिंग जारी की गई है. इस सूची में दस जिलों को शामिल किया गया है.

By

Published : Jan 13, 2021, 5:04 AM IST

विकास कार्यों में लखनऊ को मिला चौथा स्थान
विकास कार्यों में लखनऊ को मिला चौथा स्थान

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के क्रियान्वयन विभाग की ओर से जारी की गई रैंकिंग में लखनऊ को चौथा स्थान मिला है. लखनऊ को विकास कार्यों में कुल 53.10% अंक हासिल हुए हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में चल रहे पचास विकास कार्यों को आधार बनाकर यह रैंकिंग जारी की गई है. इससे पहले लखनऊ टॉप टेन में भी शामिल नहीं था. जारी की गई रैंकिंग में पहला नंबर बागपत, दूसरा अंबेडकर नगर, तीसरा संत कबीर नगर, चौथा लखनऊ, पांचवां वाराणसी, छठा बिजनौर, सातवां बाराबंकी, आठवां अमरोहा, नौवां अयोध्या व दसवां गोरखपुर का है.

लगातार हो रहे हैं विकास कार्य'

इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, जिसके चलते जिले को चौथा स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि जिले में कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तेजी के साथ हुआ है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में भी योजनाओं और कार्यों को तत्परता के साथ पूरा करें. इससे पहले राजधानी कभी भी टॉप टेन में शामिल नहीं हो पाई थी.

प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की ओर से जिलों की दिसंबर 2020 माह की रैंकिंग जारी कर दी गई है. सूचकांकों में 75% से अधिक प्रगति पर ए श्रेणी, 75% से कम और 50 फ़ीसदी तक प्रगति पर बी, 50 से कम और 40 फीसद तक सी, 40% से कम प्रगति पर डी श्रेणी देते हुए अंकों का निर्धारण किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details