उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े ​​शातिर चोर, वाहन समेत लाखों का माल बरामद - गोमती नगर विस्तार पुलिस

राजधानी के थाना गोमती नगर विस्तार और सर्विलांस टीम ने अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक चोर कार में बैठकर बंद घरों की रेकी करते थे. इनके पास से लाखों का माल बरामद किया गया है.

गोमती नगर विस्तार पुलिस की गिरफ्त में चोर.
गोमती नगर विस्तार पुलिस की गिरफ्त में चोर.

By

Published : Dec 18, 2020, 7:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी के थाना गोमती नगर विस्तार और सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार करने में शुक्रवार को सफलता हासिल हुई है. पुलिस के मुताबिक चोर कार में बैठकर बन्द घरों की रेकी करते थे. रेकी करने के बाद घरों से ज्वेलरी और नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाते थे.

लाखों के जेवरात और कैश बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 लाख 29 हजार रुपये कैश और करीब 3 लाख रुपये के जेवरात, 2 कार और एक बाइक बरामद की गई है. पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों की पहचान सफीक और सिराज निवासी बाराबंकी के रूप में हुई है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

यह शातिर चोर कार और दो पहिया वाहन से क्षेत्र में घूम-घूमकर रेकी करते थे. जो घर बंद होता था, उनको चिह्नित कर उनके आसपास ताला तोड़ने के औजार छुपा देते थे. फिर देर रात घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इन चोरों के ऊपर अबतक लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है. गिरफ्तार चोर अपने साथ एक एयरगन रखते थे, जिसका इस्तेमाल असलहे के रूप में करते थे.


पकड़े गए चोर अंतरराज्यीय चोर हैं. उनके कुछ साथी सनी उर्फ नवीन राजपूत महानगर निवासी, शुभम सिंह हजरतगंज निवासी को 20 नवंबर को जेल भेजा जा चुका है. इन शातिर चोरों को शुक्रवार को गोमतीनगर विस्तार के एसटीपी चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. इनके द्वारा कुछ नंबर भी प्राप्त हुए हैं, इसमें एक बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है. फिलहाल जांच-पड़ताल जारी है.

-संजीव सुमन, डीसीपी पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details