लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. इसी के चलते पुलिस भी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई और धरपकड़ कर रही है. लखनऊ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें जिला बदर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.
लखनऊ: पुलिस को बड़ी कामयाबी, जिला बदर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - पुलिस ने दो जिला बदर बदमाशों को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश की राजधानी में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जिला बदर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से एक लाख 94 हजार रुपये नकदी, जेवर और एक बाइक बरामद हुई है.
लखनऊ में दो जिला बदर बदमाश हुए गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
- लखनऊ पुलिस आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
- लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने जिला बदर चल रहे दो शातिर नकबजन गिरोह के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 94 हजार नकदी रुपये, जेवरात और एक बाइक बरामद की गई है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
- गिरफ्तार बदमाश दोनों जिला बदर अभियुक्त है.