उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ की रैंकिंग में सुधार, टॉप 10 शहरों में शामिल

प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्वच्छता के मामले में एक कदम आगे बढ़ी है. स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में राजधानी लखनऊ 16 स्थान से 10वें नंबर पर आ गया है.

टॉप टेन शहरों में शामिल लखनऊ
स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ देश के टॉप 10 शहरों में शामिल.

By

Published : Jan 3, 2020, 12:20 PM IST

लखनऊःस्वच्छता के मामले मेंराजधानीलखनऊ देश के टॉप टेन शहरों में शामिल हो गया है. स्वच्छता की रैंकिंग में लखनऊ को दसवां स्थान मिला है. नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि स्वच्छता और स्मार्ट सिटी की तरफ लखनऊ तेजी से आगे बढ़ रहा है. कई स्तर पर लापरवाही को दूर करते हुए बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि स्मार्ट सिटी बनाने और स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार किया जा सके.

स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ देश के टॉप 10 शहरों में शामिल.

नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि जहां पर भी बिजली, गंदगी और अन्य तरह की खामियां थीं, वहां पर हमने फोकस किया. ताकि हर तरफ स्वच्छता का काम आगे बढ़े और लखनऊ की स्थिति बेहतर हो सके. हमने तमाम लोगों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया. कूड़ा प्रबंधन से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था को पुन: सुधारने का काम कर रहे हैं.

शहर की रैंकिंग और अच्छी हो सके, इसके लिए हम और बेहतर करेंगे. जहां-जहां सफाई नहीं हो पा रही है उसे दूर करने का काम किया जाएगा. पिछले साल की रिपोर्ट से हमने सबक लिया था और उसी आधार पर हमने अपने काम को किया है. कार्य योजना बनाई और सुधार भी किया.
-अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details