लखनऊ: जालसाजों ने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये हड़प लिए. जब युवक को खुद के साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने आरोपियों से संपर्क किया. आरोपियों ने युवक का फोन उठाना बंद कर दिया. पैसे लौटाने के नाम पर आरोपी युवक को धमकाया. पीड़ित ने इस मामले में रविवार को थाने में तहरीर दी.
पुलिस ने बताया कि आशियाना निवासी भूपेन्द्र नाथ मिश्रा की दी गई तहरीर में बताया कि घर के पास ही किराए पर मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर नदिया निवासी क्रांति रहते थे. क्रांति के घर पर प्रयागराज के दारागंज निवासी सुरेन्द्र कुमार यादव अक्सर आते- जाते थे. वह खुद को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी बता रहे थे. उन्होंने भूपेन्द्र नाथ मिश्रा को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. बदले में उसने भूपेन्द्र नाथ से 4 लाख रुपये की मांग की. सुरेन्द्र की बातों में आकर भूपेन्द्र नाथ ने सुरेन्द्र के खाते में चार लाख रुपये जमा करा दिए. पैसे मिलने के बाद जालसाजों ने फोन उठाना बंद कर दिया. आरोपी सचिवालय के पास लगी गाड़ी का उपयोग करते थे. पैसा हड़पने के बाद सुरेंद्र और क्रांति फरार हो गए.