लखनऊ :प्रदेश की राजधानी को और भी खूबसूरत करने के लिए महापौर ने कमर कस ली है. इसके तहत राजधानी की पांच प्रमुख बाजारों को मॉडल बाजार के रूप में विकसित करने की तैयारी कर ली गई है. इन बाजारों मे फ्री वाईफाई सुविधा के साथ कई अन्य तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. महापौर ने इसके लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इन मॉडल बाजारों की सूची में अमीनाबाद बाजार, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, चौक बाजार और यहियागंज बाजार शामिल है. जहां फ्री वाईफाई, बिजली के खंभों, पेड़ों पर एलइडी स्ट्रिप लाइटें लगाई जाएंगी. बाजारों में प्रचार के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. महापौर ने कहा कि इन बाजारों में महिला/पुरुष शौचालय और हेल्थ एटीएम का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. जल्द ही लखनऊ की जनता को ये पांच मॉडल बाजार प्राप्त जाएंगे
गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्मानाःइन मॉडलबाजारों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम की तरफ से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू भी की जा चुकी है. नगर निगम के सुपरवाइजर नियमित रूप से शाम 4:00 से 6:00 के बीच ₹50 से लेकर ₹1000 तक का जुर्माना वसूल रहे हैं.