लखनऊ: यहां बनेगा लखनऊ का 5वां बड़ा बस स्टैंड, अधिकारियों की लगी मोहर - लखनऊ में नया बस अड्डा
लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक के बाद परिवहन विभाग को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. राजधानी में परिवहन विभाग को जानकीपुरम में नए बस स्टैंड को बनाने के लिए जगह मुहैया कराई गई है.
लखनऊ: जिले में परिवहन विभाग को जानकीपुरम में नए बस स्टैंड को बनाने के लिए जगह मुहैया कराई गई है. इस बस अड्डे के बन जाने से शहर में जाम की स्थिति से भी काफी हद तक निजात मिल सकेगी. वहीं दूसरी तरफ सीतापुर-लखीमपुर जाने वाले लोगों को भी सुविधाएं मिल सकेंगी अब उन लोगों को बस पकड़ने के लिए कैसरबाग आलमबाग नहीं जाना पड़ेगा उन सभी को इस बस अड्डे के बन जाने से यहीं से बसें उपलब्ध हो सकेंगी
यह राजधानी का पांचवा बड़ा बस स्टेशन होगा. जहां पर लगभग हर रोज 600 के आसपास बसों का संचालन सुचारु रूप से किया जा सकेगा. इस बस स्टैंड पर लोगों के ठहरने और जलपान की उचित व्यवस्था की जाएगी. क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि इस बस अड्डे को बनाने में पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है. अनुमान है कि इस बस अड्डे को बनाने में लगभग एक साल का समय लग सकता है.
इस बस अड्डे के बन जाने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. नेशनल हाइवे 24 पर इन बसों का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा. यहां पर प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा. इस बस अड्डे से नेशनल 24 पर चलने वाली बसें साधारण और एसी बसें भी होंगी. यहां पर प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे. कागजों में तो बस अड्डे का खाका खींच दिया गया है, लेकिन अब देखना ये है कि धरातल स्तर पर यह बस अड्डा कब तक बनकर तैयार होता है.