उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस साल नहीं होगा लखनऊ महोत्सव, ये है अहम वजह - 25 नवंबर से लखनऊ महोत्सव

लखनऊ में हर साल आयोजित होने वाले लखनऊ महोत्सव इस साल नहीं होगा. महोत्सव आयोजन समिति ने इसे नए साल में जनवरी के तीसरे सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है.

इस वर्ष नहीं होगा लखनऊ महोत्सव

By

Published : Nov 8, 2019, 7:47 PM IST

लखनऊः प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर साल आयोजित होने वाले लखनऊ महोत्सव इस साल नहीं होगा. 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाला यह महोत्सव अगले साल के लिए टाल दिया गया है.लखनऊ महोत्सव आयोजन समिति के नोडल अधिकारी और एडीएम सिटी पूर्वी वैभव मिश्रा बताया कि लखनऊ महोत्सव आयोजन समिति ने अब इसे 24 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसा इसलिये होगा क्योंकि 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाया जाएगा.

इस वर्ष नहीं होगा लखनऊ महोत्सव

इसे भी पढ़ेः उन्नाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे शब्द गंगा शुद्धि कार्यक्रम की शुरुआत

वैभव मिश्रा ने कहा कि 10 नवंबर को बारावफ़ात का जुलूस निकलेगा. उसके बाद प्रसिद्ध कार्तिक मेला और उसके बाद बहुप्रतीक्षित अयोध्या विवाद का फैसला भी आएगा. इस वजह से पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी कानून व्यवस्था में व्यस्त रहेंगे, इसी वजह से इस साल लखनऊ महोत्सव आयोजित नहीं होगा. लखनऊ महोत्सव आयोजन समिति ने महोत्सव को नए साल जनवरी के तीसरे सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details