लखनऊ: नवंबर-दिसंबर में होने वाले लखनऊ महोत्सव को दो बार स्थगित किया जा चुका है. इस वित्तीय वर्ष में लखनऊ महोत्सव आयोजित कराने की कोशिश फिर से की जा रही है. अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक हुआ तो मार्च में स्मृति उपवन में लखनऊ महोत्सव आयोजित हो सकता है.
दरअसल हर बार 25 से 5 दिसंबर तक लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार डिफेंस एक्सपो के चलते आयोजन को टाल दिया गया था. वहीं लखनऊ महोत्सव का आयोजन करने वाली कमेटी ने इसे 17 से 23 जनवरी तक कराने की घोषणा की थी, लेकिन उसे फिर एक बार कैंसिल कर दिया गया.
लखनऊ महोत्सव का आयोजन इस बार रमाबाई मैदान में किया जाना था. इसके आयोजन की 90% तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और 200 से ज्यादा पंडाल भी लगाए जा चुके थे, लेकिन अंतिम समय में इसे स्थगित कर दिया गया.