लखनऊ: कृषि कानून के विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के बैनर तले सैकड़ों किसान पैदल ही दिल्ली की ओर कूच कर चुके हैं. किसानों ने कहा कि "जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम अपनी मांगों पर डटे रहेंगे. सैकड़ों की संख्या दिल्ली की ओर निकले किसानों ने जबरदस्त नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून वापस लिया जाए.
लखनऊ से दिल्ली पैदल ही रवाना हुए किसान, बोले- 'मरना है तो दिल्ली में ही मरेंगे'
कृषि बिल के विरोध में हरियाणा, पंजाब और यूपी समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली की ओर निकल पड़े हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ से सैकड़ों किसान गुरुवार को पैदल ही दिल्ली की ओर कूच कर चुके हैं.
दिल्ली की ओर कूच करते किसान
लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर नारेबाजी करते हुए पैदल किसान निकल पड़े हैं. किसानों ने बताया कि "वह पैदल ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भागीदार बनेंगे. सरकार ने किसानों को क्रिकेट की गेंद समझ रखा है, जिसका मन होता है. वह छक्का मार देता है और जिसका मन होता है वह चौका लगा देता है, लेकिन अगर हमें मरना ही है तो हम दिल्ली में रहकर ही मरना पसंद करेंगे."