उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : राजनाथ सिंह के नामांकन के दिन भारी ट्रैफिक जाम, फंसी एंबुलेंस - लखनऊ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान उमड़े जनसमूह के चलते राजधानी की सड़कें जाम हो गईं. स्कूली बसें और एंबुलेंस तक को रास्ता नहीं मिल पाया.

जाम में फंसी एंबुलेंस

By

Published : Apr 16, 2019, 9:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी की शहरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भारी संख्या में समर्थक उनके साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. एक तरफ जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला वहीं शहर की सड़कें दोपहर तक जाम की समस्या से नहीं उबर पाईं.

सुबह 10:30 बजे से शुरू हुए जाम का सिलसिला दोपहर 3 बजे तक चलता रहा. आलम ये रहा कि लोगों को दफ्तर, स्कूल और अस्पताल पहुंचने में देरी हुई साथ ही कई इलाकों में मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रही.

राजनाथ सिंह के नामांकन में उमड़ी भीड़, लगा जाम.

जाम का झाम

  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह नामांकन के लिए पहुंचे लखनऊ.
  • सुबह से ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पार्टी समर्थकों का लगा जमावड़ा.
  • शहर के सभी मुख्य मार्गों पर लगा जाम.
  • राजनाथ सिंह के जुलूस के जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचने तक जाम ने लिया विकराल रूप.
  • ट्रैफिक और पुलिस कर्मी भी नहीं संभाल पाए व्यवस्था.
  • दोपहर में छुट्टी के बाद स्कूली बच्चों से भरी बसें फंसी जाम के बीच.
  • धूप से बच्चों का हुआ हाल बेहाल.
  • मरीजों को ले जा रहीं एबुंलेंस को भी नहीं मिल सका रास्ता.
  • मरीजों के परिजनों की अटकी सांस.

मरीज काफी गंभीर है. मेडिकल कॉलेज दिखाने लाए थे लेकिन वहां से दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल जा रहे हैं, लेकिन अब जाम में फंस गए हैं. अगर समय से अस्पताल नहीं पहुंचे तो समस्या हो सकती है.

- सचिन, बीमार परिजन का तीमारदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details