उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली चोरी करने वाले 15 लोगों पर 36 लाख रुपये जुर्माना

यूपी में बिजली चोरों के खिलाफ विभागीय अधिकारी सक्रिय हो चुके हैं. सोमवार को पुराने लखनऊ के इलाके में चलाए गए बिजली चोरी रोकथाम अभियान में एक दर्जन से ज्यादा बिजली चोर रंगे हाथों पकड़े गए. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

कार्रवाई करते बिजली विभाग के अधिकारी.
कार्रवाई करते बिजली विभाग के अधिकारी.

By

Published : Sep 15, 2020, 8:02 AM IST

लखनऊ: अब तक बिजली चोर लगातार विभाग के अधिकारियों को बरगलाते चले आ रहे हैं, लेकिन इस बार अधिकारियों ने बिजली चोरों को ही चौंका दिया. रात में भीषण गर्मी में बिजली की चोरी से एयर कंडीशन में आराम फरमा रहे लोगों की सुबह नींद खुलने से पहले ही बिजली विभाग के अफसरों ने घर पर धावा बोल दिया. पुराने लखनऊ के इलाके में चलाए गए बिजली चोरी अभियान में एक दर्जन से ज्यादा बिजली चोर रंगे हाथों पकड़े गए. इन सभी पर जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है.


पुराने लखनऊ में तमाम ऐसे मोहल्ले हैं जिनमें वर्षों से लगातार बिजली चोरी हो रही है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इन मोहल्लों में अभियान चलाने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते हैं. कई बार अभियान चलाने की कोशिश की गई, तो बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं देखने को मिली. इस बार बिजली विभाग ने नए तरीके से प्लान बना कर बिजली चोरों को पकड़ लिया. दरअसल बिजली विभाग के अधिकारियों ने दिन में अभियान के बजाय रात में ही अभियान चलाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत टीम ने छापा मारा तो अधिकांश घरों में सीधे कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी. वहीं कई घर ऐसे मिले, जिनके यहां सीधे कटिया लगाकर एसी से घर को ठंडा किया जा रहा था. घर की सप्लाई के लिए अलग से कटिया का तार गया हुआ था.

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता बीएम शर्मा के निर्देश पर अधिशासी अभियंता ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में सुबह 5 बजे चिड़ीमार टोला, जहरा कालोनी, अशरफाबाद, सोहबतियाबाग में मार्निंग रेड मारी गई. सुबह-सुबह बिजली चोरों ने जब बिजली विभाग के अधिकारियों को अपने बीच पाया तो उनके होश उड़ गए. पूरे मोहल्ले में खलबली मच गई. इस दौरान करीब 15 उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए धरे गए. इन सभी से बिजली विभाग ने 36 लाख रुपये जुर्माना निर्धारित किया है.



बिजली अधिकारियों की टीम ने चिड़ीमार टोला, जहरा कॉलोनी, अशरफाबाद, सोहबतियाबाग में एक साथ छापेमारी की. जहां चिड़ीमार टोला में शकील अहमद कटिया से एसी चलाते हुए धरा गया. जब टीम ने इनकी बिजली काटी तो इनकी आंख खुली. पहले तो टीम पर शकील ने रौब झाड़ने का प्रयास किया. जब टीम ने बिजली चोरी का पूरा वीडियाे दिखाया तो माफी मांगने लगा. अवर अभियंताओं ने इस मुहल्ले में 15 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. बिजली थानों में इनपर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के मीटर व केबल जब्त कर बिजली विभाग के अधिकारी अपने साथ ले गए.

ज्ञान प्रकाश, अधिशासी अभियंता चौक डिवीजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details