लखनऊ : सीबीएसई, आईएससी व यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं. बोर्ड परीक्षा में हजारों छात्र ऐसे होते हैं, जो 50% से लेकर 60% नंबरों के साथ बोर्ड की परीक्षा पास करते हैं. ऐसे में यह छात्र अगर सरकारी सीटों पर प्रवेश लेना चाहते हैं तो राजधानी में कई ऐसे डिग्री कॉलेज है जहां पर इनको आसानी से बीएससी बीकॉम व बीए कोर्स में प्रवेश मिल सकता है. ऐसे में आवेदन करते समय विद्यार्थी अगर थोड़ा सा ध्यान दें तो उन्हें आसानी से गवर्नमेंट कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है.
लखनऊ विश्वविद्यालय व गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में करीब 51 हजार के आसपास स्नातक की सीटें है. हर साल नए विद्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय, केकेसी डिग्री कॉलेज, आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, अवध गर्ल्स डिग्री, लखनऊ कॉलेज क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज, केकेवी डिग्री कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राजकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज व कालीचरण पीजी कॉलेज जैसे बड़े कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं. इन कॉलेजों में बीकॉम में औसतन 1 सीट पर 10 विद्यार्थी संघर्ष करते हैं. वही बीएससी में एक सीट के सापेक्ष करीब सात से आठ विद्यार्थी प्रवेश के लिए मुकाबला करते हैं. वही बीए में औसत 1 सीट पर 3 से 4 का होता है. ऐसे में इन सीटों पर जो छात्र 50% से अधिक नंबर पाए होते हैं वह प्रवेश परीक्षा में भी आसानी से सफल हो जाते हैं पर 50 से 60% नंबर पाने वाले छात्र इन डिग्री कॉलेजों में आवेदन तो कर देते हैं. पर कंपटीशन अधिक होने के कारण वह बाहर हो जाते हैं.