लखनऊ: लखनऊ मंडल के बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में 'डॉक्टर्स डे' पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमे वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने कार्यक्रम का आगाज किया. साथ ही उन्होंने लखनऊ मंडल के सभी चिकित्सकों को बधाई और उनकी सेवा भाव की सराहना की. उन्होंने वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टरों के योगदान की प्रशंसा की और सभी चिकित्सकों को इसी प्रकार निष्ठा के साथ रोगियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया.
पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि बादशाह नगर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से सभी चिकित्सा कर्मियों को रोगियों की निष्ठापूर्वक सेवा, प्रेम, दया एवं मैत्रीभाव से उनके साथ व्यवहार करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि चिकित्सा व्यवसाय एक नोबेल व्यवसाय के रूप में जाना जाता है. इसलिए हम सभी चिकित्सा कर्मियों को उसके अनुरूप ही न सिर्फ रोगियों बल्कि समाज के हर वर्ग एवं समुदाय के व्यक्तियों के साथ उच्च कोटि का आचरण एवं व्यवहार करना चाहिए.