लखनऊ: राजधानी की एक डॉक्टर ने रेप का आरोप लगाते हुए विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि गोरखपुर के बांसगांव के रहने वाले हरी मोहन राय ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. पीड़िता राजधानी के एक बड़े अस्पताल में प्रैक्टिस करती है.
राजधानी की रहने वाली पीड़िता डॉक्टर के मुताबिक, वर्ष 2021 में सोशल मीडिया पर उनकी मुलाकात हरी मोहन राय से हुई. हरी ने डॉक्टर को बताया था कि वह दुबई की एक बड़ी कंपनी में नौकरी करता है. इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो हरी मोहन ने डॉक्टर के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. डॉक्टर ने बताया कि दिसंबर 2022 को हरी मोहन उनसे मिलने अस्पताल आया था. उसी शाम वो शादी की बात करने के लिए उन्हें एक होटल ले गया और वहां उनके साथ रेप किया. आरोपी ने डॉक्टर की कुछ निजी तस्वीरें भी ले ली.
पीड़िता ने बताया कि, आरोपी हरी मोहन कई हार उनसे अलग-अलग कार्यों के लिए पैसों की डिमांड कर चुका है. उसने पेट्रोल पंप खोलने के नाम पर 2 करोड़ की मांग भी की थी. उसने उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में गोवा व नैनीताल ले गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. डॉक्टर के मुताबिक, नैनीताल से लौटने के बाद उसने आरोपी से संपर्क तोड़ दिया तो वह तेजाब फेंकने व निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने लगा. विरोध जताने पर कॉल, मैसेज और ईमेल के माध्यम से धमकाने लगा.
डॉक्टर ने बताया, जब हरिमोहन उसे ब्लैकमेल करने लगा तो उन्होंने उसके बारे में पता करना शुरू किया. पता चला कि आरोपी ने अपने बारे में जो भी जानकारी उन्हें दी थी, वे सब झूठी थी. आरोपी ने उसकी कुछ निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. आरोपी की हरकतों से तंग आकर डॉक्टर ने डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार से शिकायत की. जिसके बाद आदेश होने पर विभूतिखंड थाने में हरी मोहन राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें :Lucknow News : झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारा, खुदकुशी साबित करने के लिए रची थी साजिश