लखनऊः राजधानी में स्नातक व शिक्षक निर्वाचन एमएलसी के होने वाले चुनावों के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रमाबाई रैली स्थल पर पहुंचकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. जिला अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी की गाड़ी पर ससस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है. इस दौरान डीएम ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे.
11 सीटों पर हो रहा है चुनाव
जिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान किया जाएगा. इसके लिए पिछले एक महीने से जारी चुनाव प्रचार रविवार शाम 5:00 बजे थम चुका है. शिक्षक स्नातक कोटे की विधान परिषद की 11 सीटों पर एमएलसी के चुनाव एक दिसंबर को होना तय हुआ है. जिन 11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें 5 स्नातक कोटे की हैं और छह शिक्षक कोटे की हैं.
स्नातक खंड एमएलसी सीट
बता दें कि आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि इलाहाबाद-झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16 उम्मीदवार और लखनऊ स्नातक खंड सीट पर कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं मेरठ स्नातक खंड सीट पर कुल 30 उम्मीदवार और वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं.
शिक्षक खंड एमएलसी सीट
वहीं शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव की बात करें तो आगरा शिक्षक खंड सीट पर 16 उम्मीदवार, बरेली मुरादाबाद खंड सीट पर 15 उम्मीदवार, गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर 16 उम्मीदवार, लखनऊ खंड सीट पर 11 उम्मीदवार, मेरठ खंड सीट पर 15 उम्मीदवार और वाराणसी खंड सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
195 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
लखनऊ के रमाबाई स्थल से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जा रही है. इसके अंतर्गत 195 पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जानी है. लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह सहित तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में पोलिंग पार्टी रवाना की जा रही हैं. पोलिंग पार्टियों को काउंटर लगाकर रवाना किया जा रहा है.
दिव्यांगों के लिए होंगी सुविधाएं
एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए निर्धारित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और दिव्यांगों को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे.
पोलिंग पार्टी के साथ तैनात रहेंगे सुरक्षा गार्ड
विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर बेहतर इंतजाम किए गए हैं वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि चुनाव कराने के लिए रवाना की गई पोलिंग पार्टियों के साथ सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कि मतदान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न फैले.