लखनऊ: पूरे देश में इस समय एनआरसी और सीएए का विवाद चल रहा है. वहीं जेएनयू छात्रों पर नकाबपोशों के हमले के बाद मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बड़ा बयान दिया है.
डीएम ने कहा कि राजधानी लखनऊ में माहौल शांत. राजधानी लखनऊ में माहौल शांतजिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लखनऊ में माहौल एकदम शांत है. जिला प्रशासन हर हरकत पर नजर रखे हुए है. सभी अधिकारी हर समय अलर्ट रहते हैं.शांति समिति की बैठक भी हुईजिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन शांति समिति की बैठक करता रहता है. किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी.दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाईअभिषेक प्रकाश ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ में पहले जो हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, उसको लेकर प्रशासन गंभीर है. उन्होंने कहा कि इस हिंसक घटनाओं में जो भी दोषी सिद्ध होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उन्हीं लोगों से की जाएगी.यूनिवर्सिटी पर भी दिया बयानजिलाधिकारी ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में जो भी हो रहा है, उससे लखनऊ में किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा. लखनऊ यूनिवर्सिटी में ऐसा किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होने दिया जाएगा.संवाद और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को करेंगे जागरूकडीएम ने यह भी बताया कि एनआरसी और सीएए से जुड़े जो भी जरूरी पॉइंट्स हैं, उनको संवाद और सोशल मीडिया के जरिये लोगों को बताया जाएगा. किसी भी तरह की भ्रांति फैलने नहीं दी जाएगी.केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर अपना रुख जाहिर कर दिया है. वहीं इसको लेकर तमाम जगह विरोध भी हो रहा है, जिसको देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन अलर्ट है.