उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ DM ने जारी की नई गाइडलाइन, 5 होटलों का होगा अधिग्रहण - लखनऊ में कोरोनावायरस

राजधानी लखनऊ में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए पांच होटलों को अधिग्रहित किया जा रहा है, जिनमें बजट के हिसाब से लोग इलाज करा सकेंगे.

lucknow news
लखनऊ में 5 होटलों को अधिग्रहित कर बनाए जाएंगे कोविड अस्पताल.

By

Published : Jul 10, 2020, 3:49 PM IST

लखनऊःकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़े फैसले लिए हैं. जिला प्रशासन ने इस सिलसिले में शहर के पांच होटलों को भी अधिग्रहित करने का फैसला किया है. जहां कोरोना के शुरुआती लक्षणों वाले संक्रमित शहर के फाइव स्टार होटलों में अपने खर्च पर इलाज करा सकेंगे.

कोविड अस्पताल में होगा इलाज
राजधानी में अनलॉक-2 में प्रतिबंधों को लेकर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए यह फैसला लिया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नई व्यवस्था लागू करते हुए यह निर्देश दिए हैं कि शहर के अलग-अलग बाजारों में दुकानें दिन के आधार पर खुलेंगी. सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगी. डीएम ने यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ में 5 होटलों को अधिग्रहित कर बनाए जाएंगे कोविड अस्पताल.
बजट के हिसाब से करा सकेंगे इलाजजिला प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि अपने बजट के हिसाब से मरीज ए-श्रेणी से लेकर डी-श्रेणी तक के किसी भी होटल में इलाज करा सकते हैं. इलाज पर आने वाले खर्च का निर्धारण जिला प्रशासन होटल प्रबंधन के साथ मिलकर तय करेगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि शहर के होटल हयात में (200 बेड ए श्रेणी) होटल पिकैडली (100 बेड बी-श्रेणी), होटल गोल्डन टयूलिप (45 बेड सी-श्रेणी) और लिवाना (66 बेड सी-श्रेणी), क्रिस्टल इन 36 बेड डी-श्रेणी) को शामिल किया गया है. इन मरीजों के लिए सभी होटलों में दो-दो डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे.यह फैसले भी लिए गएजिलाधिकारी की नई गाइडलाइंस के मुताबिक शहर में ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा सम-विषम संख्या के आधार पर चलेंगे. वहीं कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी. नई गाइडलाइंस के अनुसार ऐसे बाजार, कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, मॉल जिनमें एक ही गली या सड़क पर 10 से अधिक दुकानें हैं, सम-विषम के आधार पर खोले जाएंगे. दुकानों को हरे और नारंगी रंग से पेंट किया जाएगा. नारंगी रंग की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को, वहीं हरे रंग की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोली जाएंगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लोगों की संख्या और परिसर में मौजूदगी भी नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं. प्राइवेट ऑफिस के कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. जरूरी होने पर ही 50 फीसदी कर्मचारी बुलाए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details