लखनऊः राजधानी में डीएम अभिषेक प्रकाश ने दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों को लेकर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत जो भी श्रमिक वापस अपने घर जाना चाहते हैं, इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन
डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए यह भी कहा कि प्रशासन के अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम भी इसकी तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा ऐसे में जिनको वापस जाना है, वे सही जगह आवेदन करें.
कंट्रोल रूम नंबर पर दे सकते हैं सूचना
अभिषेक प्रकाश ने कहा जो श्रमिक बिहार या मध्य प्रदेश वापस जाना चाहते हैं, उनके लिए प्रशासन लगातार बसें चलवा रहा है. उन्होंने कहा कि कितने मजदूर राजधानी में है, उनकी सूची अलग-अलग विभागों के समन्वय से बनवाई जा रही है. अभिषेक प्रकाश ने कहा इसके बाद भी अगर कोई श्रमिक छूट जाता है तो वह कलेक्ट्रेट में बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क कर सकता है.