उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रवासी श्रमिकों को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश - migrant laborers problem

राजधानी लखनऊ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों के लेकर आदेश जारी किया. इसके तहत जो श्रमिक घर जाना चाहते हैं, उन्हें इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी.

लखनऊ डीएम ने जारी किया आदेश
लखनऊ डीएम ने जारी किया आदेश

By

Published : May 17, 2020, 12:06 PM IST

लखनऊः राजधानी में डीएम अभिषेक प्रकाश ने दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों को लेकर एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत जो भी श्रमिक वापस अपने घर जाना चाहते हैं, इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगी.

ऐसे करें आवेदन
डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए यह भी कहा कि प्रशासन के अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम भी इसकी तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा ऐसे में जिनको वापस जाना है, वे सही जगह आवेदन करें.

कंट्रोल रूम नंबर पर दे सकते हैं सूचना
अभिषेक प्रकाश ने कहा जो श्रमिक बिहार या मध्य प्रदेश वापस जाना चाहते हैं, उनके लिए प्रशासन लगातार बसें चलवा रहा है. उन्होंने कहा कि कितने मजदूर राजधानी में है, उनकी सूची अलग-अलग विभागों के समन्वय से बनवाई जा रही है. अभिषेक प्रकाश ने कहा इसके बाद भी अगर कोई श्रमिक छूट जाता है तो वह कलेक्ट्रेट में बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क कर सकता है.

कराना होगा पंजीकरण
जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि दूसरे जिलों में रहने वाले श्रमिकों को बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है. इसके लिए पहले पंजीकरण करवाना होगा, जिसके बाद विभाग खुद उनसे संपर्क करेगा. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी आवेदन किया जा सकता है.

क्या है प्रक्रिया
लोगों को http://jansunwai.up.nic.in/ पर जाना होगा. उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर अपने राज्य जाने का विकल्प चुनना होगा. छत्तीसगढ़, बिहार राजस्थान, मध्यप्रदेश राज्य जाने के लिए कलेक्ट्रेट के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618144, 0522-2622627, 0522-2629219 और 0522-2610170 पर संपर्क किया जा सकता है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी श्रमिक सीधे अवध शिल्पग्राम न पहुंचे. वह पहले कंट्रोल रूम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और आवेदन करें.

ये भी पढ़ें-बौखलाहट में अनर्गल बयान दे रहा पूरा विपक्ष: वीरेंद्र तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details