लखनऊः राजधानी में डीएम अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को आलाधिकारियों संग शहर के दो हॉटस्पॉट इलाकों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी गतिविधियों की जानकारी ली.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में शहर में 19 हॉटस्पॉट जोन हैं. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 310 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं डीएम ने बताया कि लखनऊ में 140 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
निर्बाध रूप से हो रही है आपूर्ति
डीएम ने कहा कि सभी कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट जोन में दवाओं समेत सभी आवश्यक सामानों की निर्बाध रूप से आपूर्ति की जा रही है. स्वास्थ्य और आपूर्ति की टीम ने नजर रखी हुई हैं. उन्होंने कहा कि एक परिवार के लोग संक्रमित पाए गए थे, इस वजह से फूलबाग और ऐशबाग के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. यहां पर हर दिन सैनिटाइजेशन का काम सुचारू रूप से चलाया जा रहा है.