उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएम ने शहर में हॉटस्पॉट जोन का किया औचक निरीक्षण - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने शहर के दो हॉटस्पॉट इलाकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सभी गतिविधियों की जानकारी ली.

lucknow dm
डीएम ने हॉटस्पॉट जोन का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 12, 2020, 5:57 PM IST

लखनऊः राजधानी में डीएम अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को आलाधिकारियों संग शहर के दो हॉटस्पॉट इलाकों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी गतिविधियों की जानकारी ली.

डीएम ने हॉटस्पॉट जोन का किया निरीक्षण

डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में शहर में 19 हॉटस्पॉट जोन हैं. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 310 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं डीएम ने बताया कि लखनऊ में 140 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

हॉटस्पॉट जोन में हुआ सैनिटाइजेशन

निर्बाध रूप से हो रही है आपूर्ति

डीएम ने कहा कि सभी कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट जोन में दवाओं समेत सभी आवश्यक सामानों की निर्बाध रूप से आपूर्ति की जा रही है. स्वास्थ्य और आपूर्ति की टीम ने नजर रखी हुई हैं. उन्होंने कहा कि एक परिवार के लोग संक्रमित पाए गए थे, इस वजह से फूलबाग और ऐशबाग के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. यहां पर हर दिन सैनिटाइजेशन का काम सुचारू रूप से चलाया जा रहा है.

अनलॉक-1 में हर हरकत पर नजर

डीएम अभिषेक प्रकाश ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि जब से अनलॉक-1 लागू हुआ है तभी से हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. कहीं भी कुछ घटित होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है. जिला प्रशासन के आलाधिकारी हर छोटी से छोटी हरकत पर नजर बनाए हुए हैं.

जनता से की अपील

डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शहरवासियों से अपील की कि कहीं भी निकलते समय मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करें. इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, अपर सिटी मजिस्ट्रेट समेत आलाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-मस्जिद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल जायज: वसीम रिजवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details