उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध शिल्पग्राम में बने डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण

राजधानी के अवध शिल्पग्राम में डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड अस्पताल का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 5, 2021, 1:52 AM IST

लखनऊ: राजधानी के अवध शिल्पग्राम में डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड अस्पताल का मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निरीक्षण किया. इस दौरान सेना के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान कोविड अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और दूसरे मैनपावर पर भी चर्चा हुई. इस अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट भी बनाए गए हैं. सेना के अधिकारियों से डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की उत्कृष्ट एवं पूर्ण व्यवस्था के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में बना मॉडल अस्पताल अपने आप में कोरोना के मरीजों के लिए रामबाण साबित होने वाला है. अस्पताल में बिजली सप्लाई के लिए अलग से फीडर के साथ यहां सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की शानदार व्यवस्था की गई है.

परिजनों के लिए की जाएगी बेहतर व्यवस्था
उन्होंने बताया कि निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था के साथ-साथ मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यहां पर तीमारदारों के लिए ठहरने, भोजन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय इत्यादि की भी अलग से बेहतर व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कार्यों व व्यवस्थाओं को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि यहां कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित की जा रही है. इसके साथ ही कोविड रोगी की स्थिति के विषय में भी तीमारदारों को अपडेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

इसे भी पढ़ें-जानिए...लॉकडाउन के बढ़ाए जाने पर ग्रामीणों की क्या है राय

हज हाउस पहुंचे जिलाधिकारी
इसके बाद जिलाधिकारी हज हाउस पहुंचे और वहां पर एचएएल एवं राज्य सरकार के सहयोग से स्थापित किए जा रहे कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 24 घंटे लगातार कार्य करते हुए 255 बेड के अस्पताल को शीघ्र अति शीघ्र शुरू कराया जाए. उन्होंने बताया कि अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा की जा रही है, ताकि रोगियों को तत्काल सही उपचार पहुंचाया जा सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details