उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतन्त्रता सग्राम स्थलों के विकास के लिए बनाएं कार्य योजना : लखनऊ डीएम - District Magistrate Abhishek Prakash

लखनऊ के डीएम ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के सम्बन्ध में बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता सग्राम स्थलों, स्वतन्त्रता सग्राम सेनानियों/शहीदों के ग्रामों के विकास के लिए कार्य योजना बनाएं.

Lucknow DM held meeting
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

By

Published : Feb 2, 2021, 8:53 PM IST

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक कार्यकलापों सहित चौरी-चौरा की एतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह के लिए जनपद स्तरीय कार्य योजनाएं कार्यक्रम बनाना और कार्यन्वयन कराना सुनिश्चित किया जाए.

स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रमों का करें आयोजन

बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद के स्वतन्त्रता सग्राम स्थलों, स्वतन्त्रता सग्राम सेनानियों/शहीद ग्रामों के विकास के लिए कार्य योजना बनाएं. इन स्थलों पर स्वावलम्बन स्वदेशी एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करें. डीएम ने कार्यक्रम आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए और कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरुक किया जाए.

यह होंगे कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 4 फरवरी 2021 को सुबह 8ः30 बजे से सुबह 10 बजे तक एनसीसी/एनएसएस/नागरिक सुरक्षा/स्कूल/कॉलेज के बच्चों की प्रभात फेरी निर्धारित स्थलों से शहीद स्मारक निकाली जाएगी. सुबह 10 बजे शहीद/स्मारक स्थल पर वंदे मातरम का गायन किया जाएगा. सुबह 10ः15 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का होगा उद्बोधन

सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री का वर्चुअल माध्यम से उद्बोधन और मुख्यमंत्री का उद्बोधन होगा. प्रत्येक स्मारक स्थल पर सजीव प्रसारण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए हैं. शाम 5ः30 बजे से 6 बजे तक पुलिस/पीएसी/आर्मी बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई जाएगी. शाम 6ः30 बजे दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details