लखनऊ :राजधानी के कैंप कार्यालय में शनिवार को देर रात जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक, कार्यदाई एजेंसियां (पीएनसी कंस्ट्रक्शन, सद्भभाव इंफ्रा, डीआरए इंफ्रा के प्रतिनिधि) के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आउटर रिंग रोड निर्माण में देरी को लेकर डीएम ने सख्त नाराजगी भी जताई. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ पांचों तहसीलों के एसडीएम से हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. वहीं अवैध खनन पर निगरानी की जिम्मेदारी सीओ और थानेदारों को भी सौंपी गई है.
आउटर रिंग रोड निर्माण में देरी पर भड़के लखनऊ DM, नोटिस जारी - डीआरए इंफ्रा के प्रतिनिधि
लखनऊ डीएम आउटर रिंग रोड निर्माण में देरी को लेकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने नाराजगी जताई है. इसके साथ पांचों तहसीलों के एसडीएम से हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. वहीं अवैध खनन पर निगरानी की जिम्मेदारी सीओ और थानेदारों को भी सौंपी गई है.
देर रात बैठक में नहीं पहुंचा कोई भी प्रतिनिधि
आउटर रिंग रोड के निर्माण की समीक्षा के दौरान एनएचएआई और डीआरए इंफ्रा का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. डीएम ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक और सद्भभाव इंफ्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही एनएचएआई के शीर्ष अधिकारियों को इस बारे में विभागीय रूप से जानकारी देने का भी निर्देश दिया है. आउटर रिंग रोड निर्माण की समीक्षा में प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद डीएम ने नाराजगी जताई. पीएनसी प्रतिनिधि ने बताया कि आउटर रिंग रोड के पहले हिस्से का 32 किलोमीटर का पैच निर्माण हो रहा है. इसमें 12 किलोमीटर के पास का 25 फ़ीसदी कार्य हो चुका है.
समय से काम नहीं कर रही कंपनी : डीएम
नाराज डीएम ने एसडीएम मोहनलालगंज को रोजाना मौके पर जाकर निरीक्षण करने और इस कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. 12 से 21 किलोमीटर के बीच में 90 फ़ीसदी कार्य हो चुका है लेकिन, 21 से 32 किलोमीटर के पैच में मात्र 28 प्रतिशत ही कार्य हुआ है. डीएम ने कहा कि सद्भाव कंपनी समय से काम नहीं कर रही है.