लखनऊ: राजधानी की मोहनलालगंज तहसील में मंगवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ के जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे. संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 188 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 6 शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी एक्शन में नजर आए. तहसील दिवस में हो रही अनियमितताओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार का स्पष्टीकरण देने तक वेतन रोका है तो वहीं एसडीएम से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
लखनऊ डीएम ने तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण, रोका वेतन
लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ के डीएम एक्शन में नजर आए. तहसील दिवस में हो रही अनियमितताओं को देखते हुए डीएम ने तहसीलदार के स्पष्टीकरण देने तक उसके वेतन को रोक दिया है.
लखनऊ डीएम ने तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण
संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रजिस्टर कंप्लीट न होने पर तहसीलदार का स्पष्टीकरण आने तक वेतन रोक दिया है. वहीं दूसरी ओर उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं और उनका त्वरित निस्तारण भी किया जाता है, लेकिन मोहनलालगंज तहसील में कुछ अनियमितताएं पाई गई, जिसके चलते तहसीलदार का स्पष्टीकरण आने तक वेतन रोका गया है.