उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिचौलियों पर सख्त हुए लखनऊ DM, दिए ये निर्देश

राज्य सरकार ने धान खरीद के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. समर्थन मूल्य भी घोषित कर दिया है. वहीं मंगलवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंडियों में धान खरीद केंद्र पर किसानों से बात की.

lucknow news
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किसानों से की बातचीत.

By

Published : Oct 21, 2020, 1:15 AM IST

लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंडियों में शाम को धान खरीद केंद्र पर किसानों से बात की. इस दौरान उन्होंने खरीद व्यवस्था पर भी चर्चा की. जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों के बिना अगर किसी बिचौलिये से धान खरीदा जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मंडियों में धान क्रय के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बता दें कि सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1,888 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि बाजार में 1,200 से 1,300 क्विंटल रेट बताया जा रहा है.

सरकार द्वारा तय किए गए समर्थन मूल्य के हिसाब से मंडियों में धान खरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी ने भी निर्देश दिए. सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इस संबंध में सरोजनी नगर स्थित धान क्रय केंद्र के प्रभारी श्याम प्रकाश ने बताया कि बीते दिनों लगभग 216 क्विंटल धान क्रय किया जा चुका है. मंडी प्रभारी श्याम प्रकाश द्वारा बताया गया कि किसानों को ऑनलाइन भुगतान किया जाता है. बीच-बीच में इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन का निरीक्षण किया जाता है, जिससे सुचारु रूप से माप तोल की जा सके.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कहा कि धान की खरीद में यदि किसी तरह से भी बिचौलिये हस्तक्षेप करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र पर विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details