उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग, करनी होगी तुरंत फीडिंग - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 के वैक्सीनेशन शुरू करने के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

By

Published : Mar 10, 2021, 3:05 AM IST

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 के वैक्सीनेशन शुरू करने के संबंध में चर्चा की गई. इसको लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि कोल्ड चेन मेंटेनेंस, ट्रांसपोर्टेशन व लॉजिस्टिक संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए.

वैक्सीनेशन के लिए इंचार्ज होंगे एमओआईसी
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त सीएचसी अपना-अपना एरिया देखेंगी. सभी एमओआईसी अपने क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए इंचार्ज होंगे. जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी की टीम बनाई है, जो कि डाटा एंट्री की ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगी. सभी एमओआईसी रविवार तक डाटा एंट्री की ट्रेनिंग पूरी कराएंगे ताकि सोमवार से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जा सके.

तीन कैटेगरी में बांटे जाएंगे हॉस्पिटल
जिलाधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल्स को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा. पहला ग्रीन कैटेगरी, दूसरा येलो कैटेगरी व तीसरा रेड कैटेगरी. अच्छा कार्य करने वाले हॉस्पिटलों को ग्रीन कैटेगरी में रखा जाएगा व रेड कैटेगरी वाले हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन की ट्रैकिंग कोविड-19 के तरह ही की जाएगी. वैक्सीनेशन की रियल टाइम मॉनिटरिंग गूगल शीट व iccc के द्वारा की जाएगी. साथ ही वैक्सीनेशन की तुरंत फीडिंग कराने के भी निर्देश दिए.

अच्छा कार्य करने वाले हॉस्पिटल पुरस्कृत होंगे
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी हॉस्पिटलों में बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराना अनिवार्य होगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के मैनेजमेंट स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी. साथ ही ट्रेनिंग सेशन में जिलाधिकारी स्वयं ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित होंगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि लखनऊ का बेस्ट वर्क करना है और क्वालिटी और मिनिमम वेस्टेज का विशेष ध्यान रखना है, जो हॉस्पिटल अच्छा कार्य करेंगे उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details