लखनऊ : राजधानी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में की गई. इस दौरान प्रभारी अधिकारी पंचायत चुनाव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और नोडल अधिकारी पंचायत चुनाव-डीसीपी क्राइम, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी तैयारियां पूरी करके 25 फरवरी तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
डीएम ने प्रार्थना पत्रों का किया परीक्षण
बैठक में डीएम ने मतदाता सूची का रेगुलर अपडेशन के दौरान तहसील पर प्राप्त होने वाले परिवर्धन, विलोपन, संशोधन संबंधी प्रार्थना पत्रों का गहनता से परीक्षण किया. जांच के उपरांत उप जिलाधिकारी स्तर पर निर्णय करने के लिए निर्देशित भी किया. डीएम अभिषेक प्रकाश ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि 494 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष नियत 626 मतदान केंद्रों, 1748 मतदेय स्थलों के सापेक्ष अपने-अपने ब्लॉक के मतदान केंद्रों और निर्वाचन के लिए मतदान केंद्र तैयार होने संबंधी रिपोर्ट प्रमाण पत्र अधिकारियों के स्थलीय भ्रमण कराकर प्राप्त कर लें.
मौके का भ्रमण के बाद करें बैठक
इस दौरान डीएम ने ब्लॉक परिसर में नामांकन के संबंध में आवश्यक सुविधाएं समस्त तैयारियां पूरी किए जाने के निर्देश दिए. डीएम ने निर्देशित किया कि उप जिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसीपी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार और थानाध्यक्ष भ्रमण करके बैठक कर लें. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, सेक्टर एवं जोन, समस्त ऑटो ब्लॉक के पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल और वाईसी स्थल, मतगणना केंद्र काफी समय से निर्धारण सुनिश्चित करें.
एफएसडीए ने 12 प्रतिष्ठानों से 19 नमूने भरे
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को दूध, पनीर, जीरा, सब्जी आयल, सत्तू, मक्का, आटा आदि के 19 नमूने 12 प्रतिष्ठानों से भरे गए. यह जानकारी अभिहीत अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मारे गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि महानगर में लाइसेंस पंजीकरण को लेकर कैंप भी लगाया गया था. जिसमें 250 खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस भी जारी किए गए हैं.