लखनऊ : शीतलहर के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर के जियामऊ और चकबस्त स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया. निरीक्षण में समस्त रैन बसेरे में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा गया. कुछ रैन बसेरे में गंदगी पाए जाने पर संचालकों को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश दिये गये. चेतावनी दी गयी कि किसी भी रैन बसेरे में कोई भी अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस दौरान संचालकों को निर्देश दिया गया कि जो भी लोग अभी भी सड़कों पर सो रहे हैं, उनको रैन बसेरों में लाने की भी ज़िम्मेदारी उनकी है. साथ ही सभी रैन बसेरों के सम्बंधित सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई व्यक्ति सड़क पर तो नहीं सो रहा है. सड़क पर सोने वाले लोगों को रात में ही रैन बसेरों में पहुंचाने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए.
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर रैन बसेरे में कंबलों की कमी है तो वह सम्बंधित अपर नगर मजिस्ट्रेटों से सम्पर्क करके और कम्बल प्राप्त कर सकते हैं.
जियामऊ रैन बसेरे के केयर टेकर ने बताया कि इस समय इस रैन बसेरे में 89 निराश्रित व्यक्ति ठहरे हुए हैं. रैनबसेरे में लोगों के ठहरने के लिए 2 ब्लॉक बनाए गए हैं. रैनबसेरे में पुरुष और महिलाओं के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. निरीक्षण के दौरान रैनबसेरे में पर्याप्त मात्रा में साफ-सफाई नहीं पायी गयी, जिसके लिए जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी.