लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते राजधानी लखनऊ से दूसरे राज्यों के श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है. इसी सिलसिले में लखनऊ के जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन रवाना की, जिसमें 1660 श्रमिकों को रवाना किया गया. इस बार भी इन श्रमिकों का किराया छत्तीसगढ़ सरकार ने वहन किया.
डीेएम ने बच्चों की मदद की. चलाई गई स्पेशल ट्रेन
जिला प्रशासन की टीम ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हजारों श्रमिकों को भेजने के लिए लखनऊ-रायपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. इससे पहले भी एक ट्रेन चलाई गई थी, जिसमें करीब 1600 यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया था.
बच्चों को खाद्य सामग्री देते डीएम. सभी श्रमिकों को दिया गया भोजन
ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले सभी श्रमिकों को ट्रेन में बैठने से पहले खाने के पैकेट और पीने की बोतल प्रदान की गई. इस मौके पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद रही.
डीएम ने बच्चों से की बात
राजधानी के डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस दौरान वहां मौजूद बच्चों से बात की. वहीं स्टेशन पर पढ़ाई कर रही एक बच्ची से अभिषेक प्रकाश ने हाल-चाल भी पूछा. एक मासूम बच्ची ने अपनी ड्राइंग बनाकर जिलाधिकारी को दिखाया, जिस पर डीएम ने उसकी खूब सराहना की. इसके अलावा डीएम ने मासूम को बिस्कुट और चॉकलेट देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-पीएम की नीति और आर्थिक पैकेज से स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा: सीएम योगी