उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित करने को लेकर हुई बैठक, जानें महत्वपूर्ण बातें - लखनऊ न्यूज

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बेठक की. बैठक में उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किए जाने के लिए यूपीडा द्वारा भटगांव की प्रस्तावित भूमि के खरीदने के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 21 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कराया जाए.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने की बैठक
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने की बैठक

By

Published : Jun 15, 2021, 10:08 PM IST

लखनऊ : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को शिविर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किए जाने के लिए यूपीडा द्वारा भटगांव की प्रस्तावित भूमि के खरीदने के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 21 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कराया जाए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि यूपीडा द्वारा ग्राम भटगांव की प्रस्तावित भूमि के प्रथम चरण में 67.291 हेक्टेयर भूमि शामिल है. प्रस्तावित भूमि में 13.513 हेक्टेयर भूमि ग्राम सभा आदि की व 53.778 हेक्टेयर प्राइवेट भूमि है.


25 जून तक कर ली जाए कार्रवाई

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक में निर्देश दिया कि प्राइवेट भूमि आपसी सहमति के आधार पर 25 जून तक खरीदने की कार्रवाई पूरी कर ली जाए. साथ ही ग्राम सभा की भूमि के पुर्नग्रहण की कार्रवाई 19 जून तक पूरी कर ली जाए. वहीं अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किए जाने के लिए यूपीडा द्वारा ग्राम भटगांव की प्रस्तावित भूमि के द्वितीय चरण में 81.00 हेक्टेयर भूमि शामिल है. प्रस्तावित भूमि में 23.00 भूमि ग्राम सभा की है. वहीं 58.00 हेक्टेयर प्राइवेट भूमि है.

22 जून तक तैयार किया जाए प्रस्ताव

बैठक में द्वितीय चरण में शामिल प्राइवेट भूमि खरीदने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को टाइम लाइन भी दिया है. उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा 22 जून तक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए. तहसील सरोजनी नगर से प्राप्त प्रस्ताव अनुमोदन के लिए 24 जून तक यूपीडा को भेजने की कार्रवाई की जाए. 14 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 21 जुलाई तक करने के निर्देश भी दिए. इसके साथ-साथ अधिकारियों को अन्य कार्रवाई करने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढे़ं-Corona Vaccination: यूपी में 31 दिसंबर तक सभी को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन

जिलाधिकारी ने लगाया एनएसए

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी व नकली दवाओं को बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने अभियुक्त रामसागर निवासी कुंजलपुर, थाना मनकापुर, जनपद गोंडा के विरुद्ध एनएसए लगाने की कार्रवाई की है. बताया गया कि आरोपी अध्यक्ष रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय के निकट आवास से नकली रेमेडेसिविर को बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details