लखनऊ : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को शिविर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किए जाने के लिए यूपीडा द्वारा भटगांव की प्रस्तावित भूमि के खरीदने के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 21 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कराया जाए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि यूपीडा द्वारा ग्राम भटगांव की प्रस्तावित भूमि के प्रथम चरण में 67.291 हेक्टेयर भूमि शामिल है. प्रस्तावित भूमि में 13.513 हेक्टेयर भूमि ग्राम सभा आदि की व 53.778 हेक्टेयर प्राइवेट भूमि है.
25 जून तक कर ली जाए कार्रवाई
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक में निर्देश दिया कि प्राइवेट भूमि आपसी सहमति के आधार पर 25 जून तक खरीदने की कार्रवाई पूरी कर ली जाए. साथ ही ग्राम सभा की भूमि के पुर्नग्रहण की कार्रवाई 19 जून तक पूरी कर ली जाए. वहीं अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किए जाने के लिए यूपीडा द्वारा ग्राम भटगांव की प्रस्तावित भूमि के द्वितीय चरण में 81.00 हेक्टेयर भूमि शामिल है. प्रस्तावित भूमि में 23.00 भूमि ग्राम सभा की है. वहीं 58.00 हेक्टेयर प्राइवेट भूमि है.
22 जून तक तैयार किया जाए प्रस्ताव