लखनऊ : लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य अलीगंज व सिल्वर जुबली का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जिलाधिकारी ने आरआरटी टीम और कोविड-19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे, कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आईसोलेशन व टीकाकरण के सत्यापन इत्यादि के सम्बंध में जानकारी हासिल की. साथ ही RRT (रेपिड रेस्पांस टीम) टीमों के कार्यों का भी सत्यापन किया. इसके अलावा सभी CHC में फीवर क्लीनिक की भी शुरुआत की गई.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी RRT टीम ज़्यादा से ज़्यादा कांटैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग और दवा वितरण कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने अलीगंज क्षेत्र में आरआरटी टीमों द्वारा डोर टू डोर ट्रैकिंग अभियान की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए. इसके लिए आवश्यक है कि जो भी कोरोना रोगी पाए गए हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग और ट्रैकिंग शतप्रतिशत करा ली जाए.
डीएम ने कहा- आरआरटी टीमों द्वारा अभियान के दौरान पाए गए रोगियों को मौके पर ही मेडिसिन किट भी दे दी जाय, ताकि रोगियों को होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. इस कार्य में लापरवाही पर आरआरटी टीमों का उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाएगा. डीएम श्री प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण से सुरक्षा का एकमात्र हथियार टीकाकरण ही है. सभी लोग जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है, जल्द से जल्द अपना व अपने जानने वालों और 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगवाएं और अपने जनपद को कोविड संक्रमण से सुरक्षित करें.