लखनऊ: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की रोकथाम के लिए रेलवे प्रशासन विभिन्न प्रयास कर रहा है. लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर मोबाइल ओपीडी से कर्मचारियों और उनके परिवारीजनों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम संबंधित परामर्श, स्वास्थ्य उपकरण और दवाइयों के वितरण के लिए दो दिवसीय अभियान चलाया गया.
ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व दवाइयां होंगी वितरण
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सहायक चिकित्साधिकारी सीतापुर डॉ. मोहम्मद आबिद के नेतृत्व में रेलवे मेडिकल टीम के साथ मोबाइल ओपीडी स्पेशल से 28 अप्रैल को सीतापुर-सुढ़ियामऊ के बीच नौ स्टेशनों पर 100 कर्मचारियों को परामर्श दिया गया. 29 अप्रैल को सीतापुर-मैलानी के बीच हरगांव, लखीमपुर, फरधान, गोला, बांकेगंज और मैलानी जंक्शन, स्टेशनों पर कार्यरत कुल 114 लाइन कर्मचारियों को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूकता एवं बचाव की सलाह दी गई. स्टेशनों पर ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और दवाइयों का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की इस कठिन परिस्थिति में रेल प्रशासन कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क है.