लखनऊः कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार सरकारी विभाग मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दे रहे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में इकत्तीस लाख का चेक सौंपा.
पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल की डीआरएम ने मुख्यमंत्री को सौंपा 31 लाख का चेक - कोरोना महामारी में रेलवे की मदद
कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार सरकारी विभाग मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दे रहे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में इकत्तीस लाख का चेक सौंपा.
कोरोना से बचाव के लिए पहले उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वैच्छिक रूप से एकत्र की गई राशि अपर मुख्य सचिव को सौंपा था. उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अपर्णा त्रिपाठी ने भी संगठन की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेक सौंपा था और अब पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने मंडल के कर्मचारियों और अधिकारियों की तरफ से इकट्ठा की गई 31 लाख रुपए की धनराशि का चेक यूपी के सीएम को भेंट किया.