उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगामी चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में सुधार का बड़ा मौका, जानें क्या होगी पूरी प्रक्रिया.. - वोटर लिस्ट में सुधार

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर वोटर लिस्ट तैयार करने के संबंध में विशेष जानकारी साझा की. बताया कि एक नवंबर को वोटर लिस्ट जारी कर इसमें सुधार का मौका दिया जाएगा. पांच जनवरी 2022 को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

By

Published : Oct 30, 2021, 9:49 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वोटर लिस्ट तैयार करने के संबंध में जानकारी दी. बताया कि एक नवंबर को वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. इसमें सुधार का मौका दिया जाएगा. पांच जनवरी 2022 को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. यहां पर मतदाताओं को सभी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगी. इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.nsvp.in या http://voterportal.eci.gov.in पर भी लॉगिन कर सकते हैं.


यह है कार्यक्रम -

1) निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01.11.2021 (सोमवार)
2) दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01.11.2021 से 30.11.2021 तक
3) विशेष अभियान तिथियां 07.11.2021 (रविवार)
13.11.2021 (शनिवार)
21.11.2021 (रविवार)
27.11.2021 (शनिवार)
4) दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20.12.2021 (सोमवार)
5) निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05.01.2022 (बुधवार)



सुधार के लिए यह प्रपत्र होंगे जारी

1) पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन-क्षेत्र से किसी अन्य एक निर्वाचन-क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए आवेदन के लिए प्रारूप-6

2) किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन के लिए प्रारूप-6 क

3) मृत्यु/स्थान परिर्वतन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप/अपना नाम हटाने/किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए आवेदन के लिए प्रारूप-7

4) निर्वाचक नामावली में प्रविष्ट विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन के लिए प्रारूप-8

5) निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन (एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के मामले में) के लिए प्रारूप-8क


इन नंबरों पर फोन करके मिलेगी मदद

प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.

मतदाता पंजीकरण केंद्र का पता एवं दूरभाष नंबर -

मलिहाबाद तहसील कार्यालय मलिहाबाद 0512-211038
बक्शी का तालाब हनीमैन चौराहा, गोमतीनगर, लखनऊ 0522-2727919
सरोजनी नगर गोल मार्केट सेक्टर-डी एलडीए कालोनी कानपुर रोड, लखनऊ 0522-7968051
लखनऊ पश्चिम जगनाथ प्रसाद साहू इंटर कालेज, मेहंदीगंज, लखनऊ 0522-2651100
लखनऊ उत्तर आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ 0522-2339878
लखनऊ पूर्व विकास भवन, इन्दिरा नगर, लखनऊ 0522-2355617
लखनऊ मध्य रौशनदौला कोठी, कैसरबाग, लखनऊ 0522-2629876
लखनऊ कैन्ट

मा0 श्री कांशीराम जी ग्रीन ईको गार्डेन जन सुविधा परिसर

एवं कर्मचारी आवास (गीता पल्ली वीआईपी रोड), लखनऊ

0522-2451036 मोहनलालगंज तहसील कार्यालय, मोहनलालगंज 0522-2979743



यह है लखनऊ की तस्वीर-
कुल निर्वाचक-

पुरूष 19,94,484
महिला 17,36,507
तृतीय लिंग 198
कुल 37,31,189

यह भी पढ़ें -चौधरी जयंत सिंह रविवार को आरएलडी का जारी करेंगे चुनावी घोषणा पत्र

18-19 आयुवर्ग -
23,400 (0.63%)

कुल मतदान केन्द्र- 1,526
कुल मतदेय स्थल- 4,018
कुल बी.एल.ओ.- 4,018
कुल सुपरवाईजर- 402
कुल पदाभिहित- 1,526
टोल फ्री नम्बर- 1,526
डिस्ट्रिक कान्टेक्ट सेन्टर- कक्ष संख्या- 29 ए, कलेक्ट्रेट, लखनऊ

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details