उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएम अभिषेक प्रकाश ने दुर्दांत अपराधी साजिद पर लगाया एनएसए - अपराधी पर एनएसए लागू

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को दुर्दांत अपराधी साजिद के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने साजिद पर NSA लगाया है. इसके ऊपर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है.

डीएम ने अपराधी पर एनएसए लगाया
डीएम ने अपराधी पर एनएसए लगाया

By

Published : Jul 4, 2020, 3:00 PM IST

लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को दुर्दांत अपराधी साजिद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने इस बदमाश के ऊपर एनएसए लगाया है.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को नादान महल रोड के पास नेहरू क्रॉस पर पान-मसाला कारोबारी की दुकान पर हुई 50 लाख रुपये की लूट और नौकर की हत्या मामले में आरोपी साजिद निवासी गौसगंज थाना वजीरगंज पर एनएसए लगाया है.

कानपुर मामले के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि कानपुर चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. उनके हथियार भी लूट लिए. इस हमले में 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना में दो बदमाश भी मारे गए हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details