लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) को तीन दिन के अंदर बम से मारने की धमकी देने वाले राजस्थान निवासी सरफराज की जमानत अर्जी(Sarfaraz bail application) को विशेष न्यायाधीश, आयुर्वेद घोटाला प्रकरण डॉ. अवनीश कुमार ने खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा कि यह मामला साइबर आतंकवाद से संबंधित है. यह राष्ट्र व जन सुरक्षा से जुड़ा हुआ अत्यंत गम्भीर प्रकरण है.
वहीं, जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव व धीरज सिंह की दलील थी कि घटना की रिपोर्ट 2 अगस्त 2022 को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सुभाष कुमार ने दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि घटना के दिन शाम साढ़े सात बजे यूपी 112 मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर मोबाइल फोन से शाहिद खान नामक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त किया गया.