उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जिला प्रशासन फिर शुरू करेगा हेलो डॉक्टर सेवा

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. सोमवार को कोविड-19 के मद्देनजर मंडलायुक्त और डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए.

बैठक करते अधिकारीगण.
बैठक करते अधिकारीगण.

By

Published : Aug 11, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:53 AM IST

लखनऊ: कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में डीएम ने कई दिशा-निर्देश दिए.

घर बैठे होगा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान

डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए हेलो डॉक्टर सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सेवा इसलिए शुरू की जा रही है, ताकि लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का समाधान मिल सके. उन्होंने कहा कि हेलो डॉक्टर सेवा के तहत एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी डॉक्टर हर समय उपलब्ध रहेंगे.

होम आइसोलेशन की सूचना MOIC को उपलब्ध कराएं

डीएम ने कहा कि तीन फ्लोर या इससे अधिक मल्टीस्टोरी रेसिडेंशियल सोसाइटी में होम आइसोलेशन तथा प्रोटोकॉल की निगरानी LDA की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और निगरानी समिति की सहायता से की जाएगी. मेडिकल इमरजेंसी होते ही तुरंत इसकी सूचना इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को उपलब्ध करानी होगी. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कंट्रोल सेंटर के जरिए समस्त होम आइसोलेशन की सूचना संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के MOIC को उपलब्ध कराया जाए.

युद्धस्तर पर हो सैनिटाइजेशन का कार्य

डीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया कि व्यक्ति के पॉजिटिव आते ही संबंधित MOIC की टीम एक घंटे के अंदर उस व्यक्ति की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराए. इसके साथ ही जनपद में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए. डीएम ने कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एनफोर्समेंट के लिए पीआरडी और एनसीसी के जवानों को भी लगाया जाए. प्राइमरी कॉन्टैक्ट पाए जाने पर उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कराया जाए. ICMR की जारी गाइडलाइंस के अनुपालन के लिए हर सप्ताह समस्त लैबों की जांच कराई जाए. अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी सिंह, एसीएमओ डॉ. एमकेसिंह, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 11, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details