उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के उठाए गए ये कदम - लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या

लखनऊ में कोरोना के मामले एक बार से बढ़मने लगें है, जिसको देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि "2 गज की दूरी मास्क है जरूरी पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जा रहा है. वैक्सीनेशन ड्राइव को भी तेजी से चलाया जा रहा है."

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जानकारी देते डीएम
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जानकारी देते डीएम

By

Published : Mar 16, 2021, 4:04 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ने लगी है, पिछले 1 हफ्ते में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसको लेकर अब अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ फिर से लॉकडाउन की खबरें चल रही है. वही बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. पुलिस और नगर निगम की टीमों के माध्यम से इसका सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जानकारी देते डीएम

कोरोना के नए मामलों ने जिला प्रशासन की बढ़ाई चिंता

लखनऊ में कोरोना वायरस के नए मामलों की बढ़ती संख्या में जिला प्रशासन की चिंता फिर बढ़ा दी है, जिस तेजी से आंध्र प्रदेश, केरला और महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. वहीं अब होली के दौरान इन राज्यों से आने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. रेलवे और बस स्टेशनों पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि "सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने पर भी सख्ती बरती जाएगी. नगर निगम और पुलिस की टीमों के माध्यम से इसका सख्ती से पालन किया जाएगा. कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जा रहा है. वैक्सीनेशन ड्राइव को भी तेजी से चलाया जा रहा है."

निजी अस्पतालों में ज्यादा दामों पर हो रही है कोरोना की टेस्टिंग

सरकार द्वारा निर्धारित दर पर कोरोना टेस्ट के आदेश हैं. इसके बावजूद लखनऊ के कुछ अस्पताल और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले लोगों की 900 रुपये में टेस्टिंग की जा रही है, जिला प्रशासन को इसकी शिकायत भी मिली हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details