लखनऊ: राजधानी में छुट्टी के समय स्कूल के बाहर गाड़ियां खड़ी करने पर रोक लगा दी गई है. जाम से निजात के लिए अभिभावकों को विद्यालय से 500 मीटर से 1 किलोमीटर दूर वाहन पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं. यह सुझाव जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं.
बता दें लखनऊ में करीब 1100 स्कूल हैं. दोपहर करीब 12 बजे से 2 बजे तक हजरतगंज और आसपास के इलाकों में भीषण जाम की समस्या रहती है. इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही समस्या स्टेशन रोड, राजेंद्रनगर समेत शहर के दूसरे इलाकों में भी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं.
यह हैं निर्देश-
स्कूल प्रबंधन की तरफ से स्कूल छूटने के समय पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित गार्डो की तैनाती सुनिश्चित की जाए. यह गार्ड विद्यालय परिसर के बाहर ट्रैफिक पुलिस से समन्वय स्थापित कर सुचारू रूप से यातायात का आवागमन सुनिश्चित करेंगे.
जिन विद्यालय परिसरों में जगह है, वह विद्यालय परिसर के अंदर स्टाफ के वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराएंगे. इस सम्बंध में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि विद्यालय परिसर के बाहर विद्यालय स्टाफ के वाहन पार्क तो नहीं हैं.