उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्कूलों के बाहर जाम खत्म करने की यह है प्लानिंग, दिशा-निर्देश जारी - जाम खत्म करने के लिए दिशा निर्देश

राजधानी लखनऊ में स्कूल छूटते समय करीब 2 से 3 घंटे भीषण जाम की समस्या रहती है. इससे निजात पाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से स्कूल प्रबंधन समेत अभिभावकों के लिए तमाम दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. आइए खबर में इन दिशा-निर्देशों को जान लेते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2022, 3:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी में छुट्टी के समय स्कूल के बाहर गाड़ियां खड़ी करने पर रोक लगा दी गई है. जाम से निजात के लिए अभिभावकों को विद्यालय से 500 मीटर से 1 किलोमीटर दूर वाहन पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं. यह सुझाव जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं.

बता दें लखनऊ में करीब 1100 स्कूल हैं. दोपहर करीब 12 बजे से 2 बजे तक हजरतगंज और आसपास के इलाकों में भीषण जाम की समस्या रहती है. इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही समस्या स्टेशन रोड, राजेंद्रनगर समेत शहर के दूसरे इलाकों में भी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं.

यह हैं निर्देश-

स्कूल प्रबंधन की तरफ से स्कूल छूटने के समय पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित गार्डो की तैनाती सुनिश्चित की जाए. यह गार्ड विद्यालय परिसर के बाहर ट्रैफिक पुलिस से समन्वय स्थापित कर सुचारू रूप से यातायात का आवागमन सुनिश्चित करेंगे.

जिन विद्यालय परिसरों में जगह है, वह विद्यालय परिसर के अंदर स्टाफ के वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराएंगे. इस सम्बंध में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि विद्यालय परिसर के बाहर विद्यालय स्टाफ के वाहन पार्क तो नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-स्कूलों के साथ बैठक, जाम की समस्या से मिलेगी निजात, देखिये क्या बोले डीआईओएस

पेटेंड रोड पर कोई भी वाहन खड़े नहीं होंगे. मुख्य सड़क छोड़कर अभिभावक आसपास की सड़कों का प्रयोग वाहन पार्क करने के लिए करें. ताकि मुख्य रोड पर आवागमन बाधित न हो.

अभिभावक विद्यालय छूटने के समय से काफी जल्दी विद्यालय पहुंच जाते हैं. ऐसी स्थिति में अभिभावक अपने वाहनों को विद्यालय से 500 मीटर से 1 किमी की दूरी पर पार्क करें, ताकि रोड पर ट्रैफिक का लोड कम रहे और विद्यालय छूटने के समय अपने वाहन को विद्यालय के पास जा कर बच्चों को लें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details