लखनऊ: कोविड-19 का प्रकोप लगातार प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक कुल 83 मामले सामने आए हैं, जिनमें 18 नए हैं. जिला प्रशासन लगातार संक्रमित पीड़ितों की मदद में जुटा हुआ है. इसी सिलसिले में जिला प्रशासन ने सोमवार को शहर के चार बड़े होटलों को अस्थाई तौर पर अधिग्रहित किया है. जहां समुचित व्यवस्था की जाएगी.
लखनऊ के अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन करने के लिए आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि शहर के चार बड़े होटलों को अधिकृत किया जा रहा है, जिसमें इनके लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। अनुमति मिलने के बाद जारी किया आदेश जिला प्रशासन की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि एसजीपीजीआई के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए होटल पिकाडली और होटल लेमन ट्री को अधिग्रहीत किया गया है.