उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉयट ने शुरू की UPTET तैयारी की नि:शुल्‍क कोचिंग, जानिए...कैसे उठा सकते हैं सेवा का फायदा - अभ्युदय कोचिंग

UPTET की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्‍थान (District Institute of Education and Training) यानी डायट (DIET) लखनऊ की ओर से नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है. प्रदेश सरकार की ओर से संचालित अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर इस कोचिंग का संचालन किया जा रहा है.

UPTET तैयारी की नि:शुल्‍क कोचिंग
UPTET तैयारी की नि:शुल्‍क कोचिंग

By

Published : Jun 29, 2021, 1:57 PM IST

लखनऊ: यूपी टीईटी (UPTET) की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए राजधानी लखनऊ में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्‍थान (District Institute of Education and Training) यानी डायट (DIET) की ओर से ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की गई है. यह कोचिंग क्लास 20 अप्रैल से शुरू की गई थी. लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते यह नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज बंद हो गई थी. इनका संचालन सरकार की ओर से संचालित अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर किया जा रहा है. अब यहां विषय विशेषज्ञों के साथ ही टीईटी के टॉपर भी टीईटी की बेहतर तैयारी के गुर सिखाएंगे.


जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्‍थान के प्राचार्य डॉ. पवन सचान ने बताया कि जूम एप के माध्‍यम से इन कक्षाओं का संचालन 28 जून से फिर से शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा डॉयट के यू-ट्यूब चैनल पर तैयारी से जुड़ी वीडियो भी अपलोड किए जा रहे हैं. इनको देखकर अभ्‍यर्थी टीईटी की तैयारी कर सकते हैं. डॉ. पवन सचान बताते हैं कि यूपी टीईटी की तैयारी कैसे करें, कौन से विषय जरूरी है, टाइम मैनेजमेंट कैसे किया जाए? यह सब अभ्‍यर्थियों को यूपी टीईटी के टॉपर बताएंगे.


यह है कार्यक्रम
डायट लखनऊ के प्राचार्य पवन सचान ने बताया कि अब तक उनकी टीम ने लखनऊ एवं अन्य जनपदों के 350 से अधिक अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग एवं रीडिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए पंजीकृत किया है. अभी कई अभ्यर्थियों की तरफ से रजिस्ट्रेशन के लिए अनुरोध किया जा रहा है. उन्हें डायट लखनऊ के यूट्यूब चैनल DIET Lucknow के माध्यम से एवं वेबसाइट www.dietlucknow.org के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.


यह रहेगा आगे का कार्यक्रम

  • टीईटी की तैयारी के लिए डायट लखनऊ की ओर से विषयवार प्रतिमाह 6 वीडियो का निर्माण किया जाएगा. 25 जुलाई तक कुल 24 वीडियो विषयवार निर्मित किए जाएंगे.
  • अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए मॉडल क्वेश्चन पेपर पर आधारित टेस्ट आरंभ किए जाएंगे.
  • 12 विषय वार मॉडल पेपर तैयार किए जाएंगे.
  • 10 क्विज भी कराए जाने की योजना बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details