लखनऊःप्राधिकरण ने सीतापुर रोड पर स्थित ग्राम सिकंदरपुर इनायत अली के सेक्टर-H में सार्वजनिक सुविधाओं के लिए आरक्षित भूमि जो की लगभग 435 वर्ग मीटर के लगभग बताई गई है. उस पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया था. इसे अधिशासी अभियंता के निर्देशन में एसएन प्रसाद सहायक अभियंता, अजय गोयल सहायक अभियंता, अजय, महेंद्र प्राधिकरण स्टाफ और लखनऊ की गुडंबा थाने की पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में जमीन में हुए अवैध कब्जे को हटाया गया.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, 1.5 करोड़ की जमीन को कराया खाली - लखनऊ न्यूज
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अपना अभियान जारी रखा है. इसमें सीतापुर रोड के अंतर्गत सार्वजनिक सुविधा वाली जमीन को खाली कराया गया है. यहां पर अवैध कब्जे के चलते पक्का निर्माण तक करा दिया गया था. इसे पुलिस बल की सहायता से खाली कराया गया और जेसीबी मशीन और बुलडोजर की मदद से तोड़ा गया.
किस की भूमि को कराया अवैध कब्जा मुक्त
नृविज्ञान और संबंधित विषयों के क्षेत्र में वैज्ञानिक कार्रवाई उन्मुख अनुसंधानों को बढ़ावा देना, भारतीय समाज के वंचित वर्गों विशेष रुप से अनुसूचित जातियों,अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं का अध्यन, सामाजिक परिवर्तन और विकासात्मक मुद्दों का अध्यन करना इस सोसाईटी का काम है. एथनो ग्राफिक एंड फोक कल्चर सोसाईटी की जमीन को खाली कराने के बाद उस जगह बोर्ड भी लगा दिया गया. उस पर लिखा दिया गया कि अगर अब कोई इस पर कब्जा करता है तो उस पर कानूनी रुप से कार्रवाई की जाएगी. इसकी कीमत डीएम सर्किल रेट के अनुसार 1.5 करोड़ के लगभग आंकी गई है. इस जमीन को खाली कराने के साथ-साथ अब जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरु हो गई है.