उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रबंध नगर योजना को अमली जामा पहनाएगा LDA, 14 साल बाद लोगों को मिलेंगे आशियाने

लखनऊ विकास प्राधिकरण करीब 14 साल से फंसी हुई IIM रोड की प्रबंध नगर योजना को जल्द ही शुरू करेगा. इस योजना के पूर्ण होने पर लगभग डेढ़ लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिल सकेगी.

एलडीए कार्यालय
एलडीए कार्यालय

By

Published : Apr 19, 2022, 3:32 PM IST

लखनऊ :एलडीए(लखनऊ विकास प्राधिकरण) करीब 14 साल से फंसी हुई IIM रोड की प्रबंध नगर योजना को जल्द ही शुरू करेगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य को शुरू करने के लिए एलडीए हाईकोर्ट से मांगी गई पर्यावरण संबंधित जानकारियां (ईआईए) लेकर विशेष एजेंसी चयन करके रिपोर्ट तैयार करवा रहा है. एजेंसी द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा.

हाईकोर्ट की ओर हरी झंडी के मिलते ही प्राधिकरण किसानों से बातचीत करके इस योजना को अमलीजामा पहनाएगा. एलडीए किसानों के मुआवजे में कुछ धनराशि भी बढ़ा सकता है. इस योजना से लगभग डेढ़ लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिल सकेगी.

बीते 16 वर्षों से हाईकोर्ट में लंबित है एलडीए का केस
एलडीए की प्रबंध नगर योजना का काम मई या जून 2022 तक शुरू हो जाएगा. हाईकोर्ट में लंबित मामलों को जल्द ही प्राधिकरण निस्तारित करेगा. इसके बाद पर्यावरण विभाग से इसकी मंजूरी लेकर काम शुरू होगा. किसानों से बातचीत करके उनके मुआवजे की दर तय की जाएगी. एलडीए की प्रबंध नगर योजना 16 वर्ष से विवादों में फंसी हुई है. इससे किसान न अपनी जमीन बेच पा रहे हैं और न ही उन्हें मुआवजा मिल पा रहा है. इस योजना के फेस-2 का हाईकोर्ट से स्टे चल रहा है. एलडीए इस मामले की पैरवी करके इसे भी खत्म कराएगा.

हाईकोर्ट से केस निस्तारित होने के बाद एलडीए पर्यावरण विभाग से मंजूरी लेकर किसानों को मुआवजा देगा. एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रबंध नगर योजना के संबंध में अधिकारियों से सोमवार को बात की है. मई तक इस योजना का काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम पर्यावरण को लेकर काम कर रहे हैं. इस रिपोर्ट को हाईकोर्ट में प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद जैसे ही स्वीकृति मिलती है, किसानों से बातचीत करके योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

इसे पढ़ें- रायबरेली: दलित छात्र को बेल्ट-केबल से पीटकर चटवाए पैर, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details