लखनऊ: एलडीए ने कोरोना संक्रमण के बीच पहले से तैयार योजना के अनुसार करीब 400 करोड़ रुपये शहर के विकास में खर्च करने का फैसला किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यह फैसला पिछले महीने लिया था. अब इस पर तेजी से काम किए जाने को लेकर प्रयास शुरू किए जा रहे हैं.
ये बनाए गए हैं प्रोजेक्ट
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में जाम से निजात दिलाने को लेकर कुछ योजनाएं तैयार की है. उसके अंतर्गत काम होना है. इसमें लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ पर दो रैम्प बनाए जाने हैं. यह करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे. एलडीए ने गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ के दोनों तरफ एक-एक रैम्प बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. एक बन्धा रोड से गोमती नगर विस्तार की तरफ उतरेगा, जबकि दूसरा रैम्प एसएसबी गेट से बंधा रोड की तरह बनेगा. इसके निर्माण में करीब 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
पिपराघाट पर बनेगा जंक्शन
इसी प्रकार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पिपराघाट जंक्शन पर 128 करोड़ रुपए खर्च करके रेलवे एलिवेटेड सड़क बनाने का फैसला किया है. इसके अंतर्गत पिपराघाट चौराहे पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. लोग जनेश्वर मिश्र, पार्क, गोमतीनगर, ताज होटल तथा पिपरा घाट की तरफ आसानी से निकल सकेंगे.