लखनऊ:एलडीए जल्द ही भू-माफियाओं के साथ अन्य बड़े अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शहर के 12 से अधिक बड़े अवैध निर्माण की सूची तैयार करने के निर्देश एलडीए सचिव और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही संबंधित जोन के अधिशासी अभियंताओं से भी अवैध निर्माण की सूची मांगी गई है ताकि जल्द से जल्द बड़े स्तर पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके.
पहले चला था अभियान तो उठे थे सवाल
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बीते साल राजधानी के कुछ अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो तमाम तरह के सवाल भी उठे थे. उस समय भेदभावपूर्ण तरीके से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आरोप लगे थे. इसके बाद शासन की फटकार के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को पूरी तरह से रोक दिया गया था.
लखनऊ: अवैध निर्माण और भूमाफियाओं पर जल्द होगी कार्रवाई, वीसी ने दिए निर्देश - लखनऊ खबर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शहर के 12 से अधिक बड़े अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को इन निर्माणों की सूची तैयार करने के लिए कहा है. अभिषेक प्रकाश ने ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन पर बताया कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने को लेकर बात हुई है.
एक बार फिर कार्रवाई की तैयारी
अब एक बार फिर बड़े अवैध निर्माण के खिलाफ पारदर्शी तरीके से कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अब देखना यह होगा कि कब और किस प्रकार से यह अभियान शुरू होता है.
एलडीए उपाध्यक्ष ने दिए हैं निर्देश
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण के सभी अधिकारियों और संबंधित जोन के अधिशासी अभियंताओं को इस कार्रवाई को लेकर सूची बनाने के निर्देश भी दिए हैं. अभिषेक प्रकाश ने ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन पर बताया कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने को लेकर बात हुई है. पुलिस बल और पीएसी के जवान कार्रवाई के समय उपलब्ध रहेंगे, जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना होने पाए. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी.