उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा वेबिनार और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए राजधानी में वेबिनार के आयोजन के साथ चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित करने जा रहा है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Mar 3, 2021, 5:04 AM IST

लखनऊ: मिशन शक्ति के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए के तरफ से राजधानी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सबसे पहले वेबिनार है. इसमें रोज अलग-अलग मुद्दों पर महिलाओं के साथ बातचीत की जाती है. इसके साथ ही एलडीए मिशन शक्ति के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन करने जा रहा है, जिसमें बालिकाएं प्रतिभाग कर सकती हैं.

मिशन शक्ति के तहत एलडीए आयोजित कर रहा वेबिनार

लखनऊ विकास प्राधिकरण मिशन शक्ति को लेकर के काफी गंभीर है और इसके तहत रोज नए-नए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. एलडीए की तरफ से मिशन शक्ति के तहत रोज एक वेबिनार किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ की अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हुई महिलाएं शामिल होती हैं. साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस वेबिनार में जुड़कर के महिलाओं को उनके सवालों का जवाब देते हैं. 3 मार्च को आयोजित होने वाले वेबिनार में 2 प्रशासनिक महिला अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी बतौर गेस्ट जुड़ेंगे. यह वेबिनार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. इस वेबिनार का मुद्दा होगा स्वछता के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका.

चित्रकला प्रतियोगिता का होगा आयोजन

लखनऊ विकास प्राधिकरण मिशन शक्ति के अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय महिला सशक्तिकरण रखा गया है. इस प्रतियोगिता में बालिकाएं प्रतिभाग कर सकती हैं. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को चार्ट पेपर पर अपनी बनाई हुई पेंटिंग को 5 मार्च 2021 को शाम 5:00 बजे तक लखनऊ विकास प्राधिकरण भवन, विपिन खंड गोमती नगर के हेल्प डेस्क काउंटर में जमा करना होगा.

इस प्रतियोगिता को 3 वर्गों में बांटा गया है, पहले वर्ग में 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बालिकाओं को शामिल किया गया है. जबकि दूसरे वर्ग में 12 से 18 वर्ष की बालिकाएं और तीसरे और अंतिम वर्ग में 18 वर्ष से ऊपर की युवतियों और महिलाओं को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के तरफ से मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों को जनता का काफी सहयोग मिल रहा है और यही वजह है कि मिशन शक्ति के तहत प्राधिकरण अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details