लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण अब चंदन हॉस्पिटल को जमीन नहीं देगा. एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चंदन हॉस्पिटल को दी जाने वाली जमीन का प्रस्ताव निरस्त कर दिया है. जमीन आवंटन में घोटाले की शिकायत लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने मुख्यमंत्री से की थी.
प्रार्थना पत्र के आधार पर शुरू की गई थी आवंटन की प्रक्रिया
शिकायत के जवाब में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने स्वीकार किया है कि चंदन सिंह फाउंडेशन द्वारा अतिरिक्त भूमि आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब एलडीए ने कहा है कि विचाराधीन प्रक्रिया को निरस्त करते हुए ई-ऑक्शन के माध्यम से प्रश्नगत भूखण्ड का विक्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है. एलडीए ने माना कि जब ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटन होगा तो वित्तीय क्षति का प्रश्न नहीं होगा.
महासमिति को एलडीए ने भेजा जवाब