उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण चंदन हॉस्पिटल को नहीं देगा जमीन - चंदन हॉस्पिटल को जमीन नहीं

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चंदन हॉस्पिटल को दी जाने वाली जमीन का प्रस्ताव निरस्त कर दिया है. जमीन आवंटन में घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी थी. अब ई-ऑक्शन के जरिए भूखंड का विक्रय किया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Jun 16, 2021, 4:19 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण अब चंदन हॉस्पिटल को जमीन नहीं देगा. एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चंदन हॉस्पिटल को दी जाने वाली जमीन का प्रस्ताव निरस्त कर दिया है. जमीन आवंटन में घोटाले की शिकायत लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने मुख्यमंत्री से की थी.

प्रार्थना पत्र के आधार पर शुरू की गई थी आवंटन की प्रक्रिया

शिकायत के जवाब में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने स्वीकार किया है कि चंदन सिंह फाउंडेशन द्वारा अतिरिक्त भूमि आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब एलडीए ने कहा है कि विचाराधीन प्रक्रिया को निरस्त करते हुए ई-ऑक्शन के माध्यम से प्रश्नगत भूखण्ड का विक्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है. एलडीए ने माना कि जब ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटन होगा तो वित्तीय क्षति का प्रश्न नहीं होगा.


महासमिति को एलडीए ने भेजा जवाब

एलडीए ने नजूल अधिकारी आनन्द कुमार सिंह शिकायतकर्ता लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष को जबाब भेजा है. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर वह कौन लोग हैं जो नियम विरुद्ध प्रक्रिया अपना रहे थे और उन पर क्या कार्रवाई होगी ?

बेशकीमती है जमीन

मुख्य मार्ग पर कमता के निकट स्थित चंदन हॉस्पिटल के पीछे की यह जमीन बेशकीमती है. इस पर नियम विरुद्ध आवंटन के आरोप लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर लगाए गए थे. यह भी आरोप था कि इस बेशकीमती जमीन को एलडीए चंदन सिंह फाउंडेशन को बहुत ही कम कीमत पर देने जा रहा था. अब नियम विरुद्ध आवंटन की प्रक्रिया अपनाने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है.

इसे भी पढ़ें - गंगा में मिली बच्ची, जिसे लकड़ी के बक्से में बंद कर बहाया गया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details