लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण में सम्पत्तियों के आवंटन के पश्चात् उनकी रजिस्ट्री की ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया का सरलीकरण बहुत जल्द किया जाएगा. बुधवार को उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें एआईजी (स्टाम्प), सब रजिस्ट्रार (स्टाम्प) एवं एनआईसी कम्पनी के प्रतिनिधि तथा ऋतु सुहास-संयुक्त सचिव (प्रभारी रजिस्ट्री सेल) और डीएम कटियार-संयुक्त सचिव (व्यावसायिक सेल) शामिल रहे.
ऑनलाइन रजिस्ट्री में आसानी के लिए गठित होगी समिति
बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने आवास आयुक्त अजय चौहान की तरफ से गठित समिति की संस्तुतियों का संज्ञान लेते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए एक सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिये हैं. यह भी निर्देश दिये हैं कि कुछ इस तरह का सिस्टम विकसित किया जाये कि रजिस्ट्री कार्यालय में शत्रु सम्पत्ति इत्यादि की रजिस्ट्री बिना अनुमति के न हो सके.