उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA की संपत्तियों की ऑनलाइन रजिस्ट्री होगी आसान, VC ने दिए निर्देश - लखनऊ विकास प्राधिकरण की संपत्तियों की ऑनलाइन रजिस्ट्री

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण की संपत्तियों की ऑनलाइन रजिस्ट्री आसान होगी. एलडीए उपाध्यक्ष ने इस संबध में संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

Lucknow development authority
लखनऊ विकास प्राधिकरण.

By

Published : Apr 1, 2021, 1:20 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण में सम्पत्तियों के आवंटन के पश्चात् उनकी रजिस्ट्री की ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया का सरलीकरण बहुत जल्द किया जाएगा. बुधवार को उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें एआईजी (स्टाम्प), सब रजिस्ट्रार (स्टाम्प) एवं एनआईसी कम्पनी के प्रतिनिधि तथा ऋतु सुहास-संयुक्त सचिव (प्रभारी रजिस्ट्री सेल) और डीएम कटियार-संयुक्त सचिव (व्यावसायिक सेल) शामिल रहे.

ऑनलाइन रजिस्ट्री में आसानी के लिए गठित होगी समिति

बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने आवास आयुक्त अजय चौहान की तरफ से गठित समिति की संस्तुतियों का संज्ञान लेते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए एक सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिये हैं. यह भी निर्देश दिये हैं कि कुछ इस तरह का सिस्टम विकसित किया जाये कि रजिस्ट्री कार्यालय में शत्रु सम्पत्ति इत्यादि की रजिस्ट्री बिना अनुमति के न हो सके.

यह भी पढ़ेःलोहिया संस्थान से 32 डॉक्टर हुए कार्यमुक्त, स्वास्थ्य विभाग में वापस

आवंटित संपत्ति की पूरी धनराशि जमा करने के बाद पूरी होगी प्रक्रिया

एलडीए वीसी ने निर्देश दिए कि आवंटित सम्पत्ति की सभी पूरी धनराशि जमा होने के पश्चात् 15 दिनों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाये तथा दस्तावेजों को ऑनलाइन लोड करके आवंटी को रजिस्ट्री के लिए समय व तिथि सूचित कर दिया जाये. उन्होंने बताया कि ऐसा सिस्टम विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में आवास आयुक्त द्वारा डी.एम. कटियार-संयुक्त सचिव के संयोजन में एक समिति गठित की गई थी, जिसके अंतर्गत अब इसमें तेजी लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details