उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कई अवैध निर्माणों को किया सील, चार दर्जन इमारतों पर गिरी गाज - जोनों में सीलिंग की कार्यवाही

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जोनल अधिकारियों, विहित प्राधिकारियों तथा अभियंताओं को शहर में भू-उपयोग के विरूद्ध निर्मित किए जा रहे अवैध निर्माणों को तत्काल सील किये जाने के आदेशों के क्रम में विभिन्न जोनों में सीलिंग की व्यापक कार्यवाही की गई है.

अवैध निर्माणों को किया सील
अवैध निर्माणों को किया सील

By

Published : Sep 21, 2022, 2:16 PM IST

लखनऊ : एलडीए के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर सातों जोन में प्रवर्तन सचल दस्ते ने चार दर्जन के करीब बिल्डिंगों में सीलिंग की कार्रवाई की. कई नामी प्रतिष्ठानों को सील किया गया. सीतापुर रोड से लेकर सुल्तानपुर रोड तक और कानपुर रोड से लेकर पुराने लखनऊ तक बिल्डरों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही.


लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जोनल अधिकारियों, विहित प्राधिकारियों तथा अभियंताओं को शहर में भू-उपयोग के विरूद्ध निर्मित किए जा रहे अवैध निर्माणों को तत्काल सील किये जाने के आदेशों के क्रम में विभिन्न जोनों में सीलिंग की व्यापक कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया कि गोमती नगर विस्तार सेक्टर 6 में शहीद पथ की पटरी के किनारे लगभग सभी अवैध निर्माणों व प्रतिष्ठित संस्थानों को सील किया गया. यही नहीं पारा और सीतापुर रोड सुल्तानपुर रोड पर अनेक इसी तरह के उपयोग के खिलाफ किए गए निर्माण को सील किया गया. अनेक जगह पर निर्माणाधीन काॅलोनियों को भी बंद करवा दिया गया. भवनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई. उन्होंने बताया कि सचल दस्ते जो दो दिन पहले अपना काम करना शुरू किए हैं, वह आज सभी जोन में निकले और निर्माणों को सील करके उनकी स्थिति को दृष्टि ऐप पर ऑनलाइन भी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : महिला विधायकों को सीएम योगी ने लिखा पत्र, कहा- मिशन शक्ति से बदली प्रदेश की छवि

ABOUT THE AUTHOR

...view details