उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झुग्गी-झोपड़ियां हटवाने के लिए LDA को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत - गोमती नगर

राजधानी के गोमती नगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए लगभग 190 झुग्गी झोपड़ियों को हटाकर अपनी जमीन से कब्जा मुक्त करा लिया. यहां पिछले कई सालों से अतिक्रमण हो रहा था.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण.

By

Published : Sep 11, 2020, 4:23 PM IST

लखनऊ:गोमती नगर के विनम्र खंड में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई कर करीब 190 झुग्गी-झोपड़ियों को अपनी जमीन से कब्जा मुक्त कराया. इन झुग्गी-झोपड़ियों के हटते ही कई लोग इन्हें अपने खाली भूखंडों पर बसाने के लिए आगे आ गए. विनम्र खंड में एक भूखंड स्वामी ने झुग्गीनुमा कमरे बनाकर परिवारों को बसाने के लिए दे दिए. आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों का कहना है कि इससे तो स्थानीय लोगों की मुसीबत कभी खत्म नहीं हो पाएगी. इसकी शिकायत भी लखनऊ विकास प्राधिकरण से की गई है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता दिवाकर त्रिपाठी ने गुरुवार को कार्रवाई कर विनम्र खंड 2 में शिव वाटिका पार्क के सामने जमीन से झोपड़ी हटवाईं. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि झुग्गियों में रहने वाले लोग पार्क के आसपास ही खुले में शौच करते रहते हैं. वहीं पूरे इलाके में अराजकता भी फैली हुई है. अगर खाली भूखंड पर इस तरह से इन लोगों को बसा दिया जाएगा, तो समस्याएं आने वाले समय में भी खत्म नहीं होंगी, जबकि दूसरी जगहों पर भी ऐसी झुग्गियां शिफ्ट होने लगी हैं. कुल मिलाकर समस्या जस की तस बनी हुई है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर, सचिव और कई अन्य कर्मचारी प्राधिकरण की जमीन खाली कराने में लगे हुए हैं. एलडीए के अधिकारियों द्वारा जगह-जगह पर सर्वे किया जा रहा है. जेसीबी और स्थानीय पुलिस के माध्यम से लगातार जमीन खाली कराई जा रही है, भूखंड खाली कराए जा रहे हैं. जिन लोगों ने कब्जा कर रखा, उन सभी को बारी-बारी कर लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण कब्जा किए हुए लोगों के ऊपर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details